सिमरिया (चतरा) : जबड़ा में शकुंतला देवी (30) की हत्या कर दी गयी. रविवार को गांव के दिलचंद रजक के कुएं से शव मिला. चौकीदार ने इसकी सूचना सिमरिया पुलिस को दी. पुलिस ने मायकेवालों को सूचित किया.
सबानो निवासी पिता महादेव ठाकुर ने शकुंतला के पति सुनील ठाकुर, ससुर विष्णुदेव ठाकुर, सास कांति देवी, जेठ अर्जुन ठाकुर, गोतनी चंचला देवी, देवर दिलीप ठाकुर व भतीजा त्रिभुवन ठाकुर के खिलाफ दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पांच साल पहले हुई थी शादी : महादेव ठाकुर ने बताया कि पांच साल पहले शकुंतला की शादी सुनील के साथ हुई थी. शादी के समय यथा संभव दान-दहेज दिया था. शादी के एक वर्ष बाद बाइक व एक लाख रुपये की मांग पर शकुंतला को प्रताड़ित किया जाने लगा. सात माह पूर्व सुनील ने शकुंतला को बेरहमी से पीटा था.
उसका इलाज टाटा में 36 दिनों तक चला. महादेव ने बताया कि गुरुवार को सुनील ने फोन कर बताया कि शकुंतला मायके जाने की बात कह कर घर से निकली है, जबकि उसकी हत्या कर दी गयी थी.