विद्यालय से बाहर रहनेवाले 4, 544 बच्चों का नामांकन करायें, 8-30 अप्रैल तक चलेगा नामांकन अभियान
चतरा : आंबेडकर भवन में मंगलवार को विद्यालय चले, चलायें अभियान से संबंधित जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष ममता देवी, डीइओ मुक्ति रानी सिंह, जिप सदस्य निशा कुमारी, अरुण कुमार यादव, सुनीता देवी, जितेंद्र कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया.
कार्यशाला में जिले के सभी बीइइओ, बीपीओ, सीआरपी, बीआरपी व एनजीओ के लोग शामिल हुए. मौके पर जिप अध्यक्ष ने कहा कि 4, 544 बच्चे विद्यालय से बाहर हैं. सभी के सहयोग से विद्यालय से बाहर रहे गये बच्चों का नामांकन कराया जायेगा. ताकि बच्चे शिक्षा से वंचित नहीं रह सके. जिप सदस्य श्री यादव ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र प्रतापपुर व कुंदा में नियमित रूप से विद्यालय खोलकर बच्चों को शिक्षा दिलाने में सहयोग करेंगे. विद्यालय से बाहर रहे गये बच्चों का नामांकन शत प्रतिशत कराया जायेगा. झाशिप के एपीओ अशोक कुमार रजक ने बताया कि मानव संसाधन विकास विभाग के सचिव के निर्देशानुसार जिले में 8-30 अप्रैल तक नामांकन अभियान चलाया जायेगा.
उन्होंने सभी बीइइओ को विद्यालय से बाहर रहे गये बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन कराने की बात कही. इस दौरान विद्यालय स्तर पर प्रभातफेरी, नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा का प्रपत्र 1891 विद्यालयों के बीच वितरण किया. छह अप्रैल तक सभी विद्यालयों में नामांकन प्रपत्र बांटने को कहा. इस दौरान सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक नामांकन अभियान व दोहपर एक से दो बजे तक मध्याह्न भोजन चलाने की बात कही.
