चतरा : पाराडीह पंचायत के उपमुखिया व वार्ड सदस्यों ने मुखिया केदार भुइयां पर सोलर लाइट की खरीदारी में मनमानी करने का आरोप लगाया है. सदस्यों ने कहा है कि कमीशन के कारण घटिया किस्म के लाइट खरीदी गयी है. साथ ही सदस्यों के राय लिए बगैर मनमानी तरीके से लाइट लगायी गयी है.
इस संबंध में मुखिया ने कहा कि सदस्यों द्वारा लगाये गये आरोप गलत है. बीडीओ के निर्देशानुसार लाइट की खरीदारी की गयी है. आरोप लगाने वालों में उपमुखिया सुजीत राणा, वार्ड सदस्य राजेंद्र यादव, अनार देवी, चंद्रिका कुमार, छोटू गंझू, विनोद गंझू, सुनीता देवी, कविता देवी आदि शामिल है.
