Advertisement
हर माह एक लाख खर्च, लाभ शून्य
लोगों को नहीं मिल रहा है संयुक्त औषधालय (आयुष चिकित्सा) का लाभ चिकित्सक की कमी व जानकारी के अभाव में नहीं पहुंच रहे लोग, पुरानी पद्धति से यहां पर किया जाता है मरीजों का इलाज. चतरा : जिले में बने संयुक्त औषधालय(आयुष चिकित्सा) का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. चिकित्सक की कमी व […]
लोगों को नहीं मिल रहा है संयुक्त औषधालय (आयुष चिकित्सा) का लाभ
चिकित्सक की कमी व जानकारी के अभाव में नहीं पहुंच रहे लोग, पुरानी पद्धति से यहां पर किया जाता है मरीजों का इलाज.
चतरा : जिले में बने संयुक्त औषधालय(आयुष चिकित्सा) का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. चिकित्सक की कमी व जानकारी के अभाव में लोग इलाज के लिए इस कार्यालय में नहीं पहुंच पाते हैं.
आयुष द्वारा पुरानी पद्धति से पुराने से पुराने रोगों का इलाज किया जाता है. जिले में संयुक्त औषधालय की स्थापना वर्ष 2008 में हुई थी. स्थापना के बाद वर्ष 2015 तक यह कार्यालय छठ तालाब स्थित भेलवाडीह रोड में चला. इसके बाद इस अस्पताल को सदर अस्पताल के नये भवन में लाया गया. इंजीनियरिंग सेल स्वास्थ्य विभाग द्वारा 36 लाख रुपये की लागत से भवन का निर्माण किया गया. परतिमाह वेतन, दवा व मेंटेनेंस खर्च के नाम पर एक लाख रुपये खर्च होता है व सुविधा शून्य है.
पांच तरह के इलाज का हैं प्रावधान: संयुक्त चिकित्सालय में प्राचीन पद्धति से आयुर्वेद, योगा, यूनानी, सिद्ध व होमियोपैथिक विधि से मरीजों का इलाज किया जाना है. लेकिन चिकित्सक के नहीं रहने से जिले के लोगों को इस चिकित्सालय का लाभ नहीं मिल रहा है.
साथ ही इसका कोई प्रचार-प्रसार नहीं किया गया है. एलोपैथ से हटकर यहां इलाज किया जाता है. पुरानी बीमारी जैसे पुरानी खांसी, गैस्टिक, साइटिका आदि रोगों का समुचित इलाज किया जाता है. इक्का-दुक्का लोग इलाज कराने पहुंचते हैं. मरीजों को होमियोपैथिक पद्धति से इलाज करते हैं.
जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा
जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम प्रसाद गुप्ता ने बताया कि संयुक्त औषधालय में तीन चिकित्सक समेत 13 स्वास्थ्य कर्मियों का पद सृजित हैं. इसमें 11 पद रिक्त है. फिलहाल एक पदाधिकारी व एक कर्मचारी यहां पर पदस्थापित है. रिक्त पदों में तीन चिकित्सक, स्टेनो, चपरासी समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं.
सिविल सर्जन ने कहा
सीएस डॉ एसपी सिंह ने कहा कि यहां आयुष चिकित्सक के लिए सरकार को कई बार पत्र लिखा गया है. संयुक्त औषधायल का कार्यालय नहीं होने के कारण लोगों को इसकी जानकारी पूर्व में नहीं थी. इस चिकित्सालय से होनेवाले इलाज की जानकारी के लिए प्रचार-प्रसार किया जायेगा.
लोगों ने कहा : चिकित्सालय का पता नहीं
चतरा के ओम प्रकाश वर्मा ने बताया कि इस चिकित्सालय के बारे में नहीं जानते हैं. यह कहां खुला है व कौन-कौन सा इलाज इसमें किया जाता है. इसकी कोई जानकारी नहीं है. अजय यादव ने कहा कि इलाज कराने की बात तो दूर आजतक इस चिकित्सालय का नाम तक नहीं सुना है. निर्भय रंजन ने कहा कि चतरा में सदर अस्पताल के अलावा अन्य सरकारी चिकित्सालय होने की जानकारी हमें नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement