25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटन क्षेत्र बनेगा झारखंड

राजकीय इटखोरी महोत्सव शुरू, सीएम ने किया उदघाटन, कहा इटखोरी : झारखंड सौंदर्य की खान है, प्रकृति ने दोनों हाथों से यहां अपना वैभव लुटाया है. आज झारखंड की पहचान खान-खिनजों से है, लेकिन आनेवाले दिनों में राज्य को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने की योजना है. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इटखोरी […]

राजकीय इटखोरी महोत्सव शुरू, सीएम ने किया उदघाटन, कहा
इटखोरी : झारखंड सौंदर्य की खान है, प्रकृति ने दोनों हाथों से यहां अपना वैभव लुटाया है. आज झारखंड की पहचान खान-खिनजों से है, लेकिन आनेवाले दिनों में राज्य को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने की योजना है. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इटखोरी महोत्सव के उदघाटन समारोह में कही. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इटखोरी से कौलेश्वरी होते टमासीन तक पक्की सड़क का निर्माण किया जायेगा, जिसमें इटखोरी व बोधगया को जोड़ा जा सके. इस पर तेजी से काम चल रहा है. डीपीआर तैयार है. 55 किमी की सड़क 175 करोड़ की लागत से बनेगी. कहा कि बोधगया से नेशनल हाइवे पर 300 पेट्रोलिंग वाहन चलाये जायेंगे.
हर 30 किमी पर एक वाहन उपलब्ध होगा, जिससे टूरिस्टों को सहूलियत होगी. उन्होंने भद्रकाली मंदिर की सराहना की. कहा कि यहां पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं. यह स्थल बौद्ध-जैन व सनातन धर्म का संगम स्थल है. सीएम ने कहा कि जिला प्रशासन बंजर भूमि चिह्नित करे, जिस पर सोलर प्लांट लगा कर मंदिर परिसर को सोलर स्ट्रीट लाइट से बिजली मिल सके. सीएम ने कहा कि भद्रकाली मंदिर में खुदाई के दौरान मिले भगवान बुद्ध के अवशेष व इससे जुड़ी स्मृतियों को सहेज कर रखने के लिए यहां एक भव्य म्यूजियम का निर्माण किया जायेगा. निर्माण कार्य एक वर्ष में पूरा कर लिया जायेगा.
सपना साकार होने जा रहा है सुनील सिंह
सांसद सुनील सिंह ने कहा कि चतरा जिला के वासियों का सपना अब सकारा होने जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिला के विकास मॉडल की प्रशंसा कर यह साबित कर दिया. यहां तीन धर्मों (सनातन, बौद्ध व जैन) का संगम है. यहां सभी भाईचारगी के साथ रहते हैं.
उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि आप सहयोग करते रहें, पूरे लोकसभा क्षेत्र को देश के मानचित्र पर लायेंगे. उन्होंने इटखोरी के अलावा तमासीन, कौलेश्वरी, भवानी मठ, बलवल सहित अन्य स्थानों का विकास करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें