Advertisement
लॉटरी के नाम पर तीन महिला से 80 हजार की ठगी की गयी
पुलिस मामले की जांच कर रही है सिमरिया : लोहा बेच कर अपनी जीविका चलानेवाली तीन महिला साइबर क्राइम की शिकार हुई. तीनों से एक कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर 80 हजार दो सौ रुपये की ठगी की गयी़ इस संबंध में सिमरिया थाना में मामला दर्ज कराया गया़ मध्य प्रदेश के ग्राम […]
पुलिस मामले की जांच कर रही है
सिमरिया : लोहा बेच कर अपनी जीविका चलानेवाली तीन महिला साइबर क्राइम की शिकार हुई. तीनों से एक कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर 80 हजार दो सौ रुपये की ठगी की गयी़ इस संबंध में सिमरिया थाना में मामला दर्ज कराया गया़
मध्य प्रदेश के ग्राम पठाया जिला सागर के रहने वाली कला बाय पति कैलाश, नैनसी बाय पति बाड़ा व नैनियो बाय ठगी की शिकार हुई. कला बाय ने बताया कि फोन पर उसे सूचना दी गयी कि उसके नाम पर 25 लाख की लॉटरी निकली है़ इसके लिए चार किस्त में 80 हजार जमा करना है़
लखपति बनने की उम्मीद से उक्त महिलाओं ने 13 जनवरी को दो किस्त मे राजा कुमार के खाता नंबर 583710110010206 में 35 हजार दो रुपये व 14 जनवरी को रिषु के खाता नंबर 582910110000984 में 20 हजार व अमरेश कुमार के खाता नंबर 583510510000875 में 25 हजार जमा किये़ फिर फोन नंबर 923029794500 से 30 हजार रुपये और जमा करने को कहा गया़ तब महिलाओं कोपता चला कि वह ठगी की शिकार हुई है. पुलिस माले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement