चतरा : ममता देवी दूसरी बार जिला परिषद अध्यक्ष चुनी गयी़ वहीं रूबी वर्मा उपाध्यक्ष चुनी गयी़ विकास भवन में मंगलवार को सभी जिला परिषद सदस्यों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव किया़इस मौके पर उपायुक्त अमित कुमार ने जिप अध्यक्ष व सभी जिप सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी़ ममता लावालौंग प्रखंड से जिप सदस्य चुनी गयी थी़
अध्यक्ष बनने के बाद ममता देवी ने कहा कि जिले का विकास हमारा संकल्प है़ गांवों में बिजली, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी समस्या दूर करूंगी़ जिलेवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी़ इस मौके पर प्रशिक्षु आइएएस शशि रंजन, डीइओ मुक्ति रानी सिंह, डीडीसी बिरसाय उरांव, प्रभारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी भोला नाथ लागुरी आदि थे़
2010 में भी बनी थी अध्यक्ष : वर्ष 2010 के चुनाव में ममता देवी पहली बार जिला परिषद अध्यक्ष बनी थी़ जिला परिषद को सुचारु रूप से चलाने व सभी सदस्यों को साथ लेकर चलने पर केंद्र सरकार की ओर से जिला परिषद को पुरस्कृत भी किया गया था़ 50 लाख रुपये पुरस्कार स्वरूप दिया गया़
एक दूसरे को दी बधाई : चुनाव संपन्न होते ही अध्यक्ष ममता देवी व उपाध्यक्ष रूबी वर्मा एक दूसरे को गले लग कर बधाई दी़ जैसे ही दोनों विकास भवन से बाहर निकली, समर्थकों ने उन्हें फूल माला से लाद दिया़ दोनों के पक्ष में नारेबाजी भी की़
ये भी थे मौजूद : जिप सदस्य जयप्रकाश सिंह, दुलार साव, अनिता देवी, छाया देवी, अनामिका गुप्ता, संगीता टाना भगत, दिलीप साव, रणु दास, कामेश्वर गंझू, जितेंद्र गंझू, पिंटू यादव, अरुण यादव, निशा कुमारी, गुंजा देवी, सुनीता देवी, अनिता देवी आदि मौजूद थे़
