टंडवा : प्रमुख सुनीता देवी के नेतृत्व में पंचायत समिति सदस्यों ने गुरुवार को टंडवा प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी की. इसके बाद पंस सदस्य 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना पर बैठ गये.
प्रमुख ने चेतावनी दी कि अगर दिसंबर तक मांगें नहीं पूरी नहीं की गयी, तो अनिश्चितकालीन तालाबंदी की जायेगी. डीसी के नाम प्रेषित ज्ञापन की प्रतिलिपि राज्यपाल, मुख्यमंत्री, ग्रामीण विकास के सचिव व आयुक्त को सौंपी गयी है. मौके पर पंसस अजरुन, कुमारी बसंती, गोमंती, महावीर, ममता देवी, संतोष उरांव आदि थ़े
क्या हैं मांगें : टंडवा बीडीओ रश्मि लकड़ा को विरमित करने, पंसस के अनुमोदन के बिना प्रशासनिक स्वीकृति नहीं देने, प्रत्येक माह पंस सदस्यों की बैठक सुनिश्चित करने (जिसमें सभी विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य हो), पंसस की बैठक में निर्णय का अनुपालन, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रवि कुमार को हटाने समेत कई मांगें शामिल हैं.