चतरा : कठौतिया निवासी मो खालिद (20) की हत्या कर दी गयी. हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया गया. बरैनी रोड स्थित क्रशर के पास से गुरुवार को उसका शव बरामद हुआ. इस घटना से लोगों में रोष है.
एसडीपीओ सादिक अनवर रिजवी ने बताया कि खालिद सोमवार से लापता था. गांव के ही तीन-चार युवकों के साथ उसे देखा गया था. उसके बाद से वह गायब था. एसडीपीओ ने कहा कि खालिद की हत्या की गयी है. मृतक के पिता ने तीन लोगों पर शक जाहिर किया है.
जिसमें एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना स्थल पर एसडीओ हैदर अली, इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह व थाना प्रभारी रामचंद्र राम भी पहुंचे. मृतक के परिजनों ने अधिकारियों से मुआवजे की मांग की. एसडीओ ने मुआवजा देने का आश्वासन दिया.