चतरा : भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने केशरी चौक पर शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला. कार्यकर्ताओं ने युवा आयोग को भंग करने का विरोध किया. मोरचा के जिलाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने कहा कि हेमंत सरकार को युवाओं की चिंता नहीं है. बदले की भावना से यह सरकार कार्य कर रही है.
उन्होंने कहा कि अगर सरकार युवा आयोग को पुन: बहाल नहीं करती है, तो युवा मोरचा उग्र आंदोलन करेगा. मौके पर महामंत्री उदय कुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष विनय सिंह, महेंद्र यादव, अमित कुमार, सोनू कुमार, संजय कुमार, किशोर यादव, प्रखर सिंह, प्रेमचंद यादव आदि थे.