चतरा : उपायुक्त हंसराज सिंह ने मंगलवार को अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की बैठक की. बैठक में अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने पर चर्चा हुई.
बैठक में अनुसूचित जाति/जनजाति की दुष्कर्म की शिकार महिलाओं को राशि देने का निर्णय लिया गया. मेडिकल रिपोर्ट नहीं रहने के कारण राशि नहीं मिली थी. उपायुक्त ने पीड़ितों को मेडिकल रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया. मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद सकुंती देवी, सरोज देवी, रितवा देवी व अमर कुमार भारती को राशि देने का निर्णय लिया गया.
बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी मयूख, एसी रामलखन प्रसाद गुप्ता, डीएसपी अजय कुमार सिन्हा, सदस्य बिनोद बिहारी पासवान, सांसद प्रतिनिधि नंदलाल केसरी, विधायक प्रतिनिधि कपिल यादव आदि उपस्थित थ़े.