पत्थलगड्डा : नावाडीह में भू-अर्जन विभाग की ओर से गुरुवार को आठ भू-स्वामियों के बीच 29 लाख 12 हजार 698 रुपये का चेक वितरण किया गया़ चेक का वितरण डीएलओ भागीरथी प्रसाद ने किया. इस मौके पर कानूनगो वीरेंद्र प्रसाद, नाजिर सुरेश उरांव, अमीन दिलीप कुमार आदि थे़
डीएलओ ने बताया कि कठौतियां-शिवपुर बिजी रेलवे लाइन के लिए अधिग्रहित की गयी भूमि को लेकर चेक दिया गया है़ उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे लोग अपनी जमीन का दस्तावेज जमा कर रहे हैं, उन्हें चेक के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है़ डीएलओ ने सभी भू-स्वामियों से जमीन का दस्तावेज अविलंब भू-अर्जन कार्यालय चतरा में जमा करने को कहा है़