चतरा़ : रमटुंडा गांव निवासी चंदर दांगी व दिलीप दांगी को पुलिस ने मंगलवार को बड़की नदी के जंगल से अचेत अवस्था में बरामद किया़ दोनों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया़ चंदर ने बताया कि सात सितंबर को गांव के ही प्रकाश साव के सहयोगियों ने अपहरण कर उक्त जंगल में पेड़ से बांध दिया था़ मारपीट भी की़ भूख लगने पर थोड़ा खाना दिया जाता था़
लकड़ी काटने गये ग्रामीणों ने दोनों को पेड़ से बंधा देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी़ मालूम हो कि उप्रावि परचा भुइयां टोली रमटुंडा में सचिव पद को लेकर दोनों गुटों में विवाद चला आ रहा था़ बताया जाता है कि इसी मामले को घटना को अंजाम दिया गया़ एक सप्ताह पूर्व दोनों ओर से अपहरण करने व मारपीट करने का मामला थाना में दर्ज कराया गया था़
