10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोक अदालत में 534 वादों का निष्पादन, 19,40,600 रु राजस्व की प्राप्ति

व्यवहार न्यायालय में मंगलवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया.

चतरा. व्यवहार न्यायालय में मंगलवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत का आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शंभूलाल साव के मार्गदर्शन में डालसा के सचिव तारकेश्वर राम के द्वारा किया गया. पांच बेंचो का गठन कर 534 वादों का निष्पादन किया गया. साथ ही 19 लाख 40 हजार 600 रुपये का सरकारी राजस्व प्राप्त किया गया. विभिन्न क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग आकर अपने-अपने मामले का निष्पादन कराया. इस मौके पर न्यायिक पदाधिकारी ने कहा कि लोक अदालत लोगों को कम खर्च व शीघ्र न्याय दिलाने का सबसे बेहतर माध्यम है. मौके पर बेंच संख्या एक में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ सूरज प्रकाश ठाकुर, सदस्य सीताराम यादव, पैनल अधिवक्ता सुजीत कुमार घोष, बेंच दो में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय रणधीर कुमार सिंह, सदस्य अशोक साहु, पैनल अधिवक्ता रामाशीष पाठक, बेंच तीन में सिविल जज सीनियर डिविजन पंचम सह मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मिलन कुमार, सदस्य दिनेश कुमार सिन्हा, पैनल अधिवक्ता दिलीप कुमार सिन्हा, बेंच चार में सिविल जज सीनियर डिविजन छह सह न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुमिता श्वेता मिंज, सदस्य अक्षय कुमार सिंह, पैनल अधिवक्ता प्रवीण रंजन व बेंच पांच में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सोनाली सिंह, सदस्य राजीव कुमार व पैनल अधिवक्ता सत्येंद्र नारायण सिन्हा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel