चतरा : वन विभाग में वनरक्षियों की कमी के कारण दिन-प्रतिदिन वन भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है़ अब तक सैकड़ों एकड़ वन भूमि पर अतिक्रमण किया गया है. कई जगह लोगों ने मकान भी बना लिया है.
ऐसा वन अधिकार अधिनियम का लाभ लेने के उद्देश्य से किया जा रहा है़ वन भूमि पर कब्जा को लेकर हजारों पेड़ पौधे काटे गये हैं
सबसे अधिक सिमरिया, पत्थलगड्डा, गिद्धौर, चतरा, हंटरगंज, प्रतापपुर, इटखोरी व कान्हाचट्टी प्रखंड में जंगल की कटाई कर खेत बनाया गया है़ कई मामले कोर्ट में भी हैं. पत्थलगड्डा प्रखंड के नावाडीह में करीब 18 एकड़ वन भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है़
इसे बचाने के लिए गांव के ही कई लोगों ने वन विभाग व उपायुक्त को आवेदन दिया, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी. इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है़ सदर प्रखंड के मरमदिरी, चौधरिया, गेरी, डाढ़ा, मरदनपुर,अहुरी, लरकुआ, पाओ, कोरचा आदि गांवों में बड़े पैमाने पर वन भूमि पर कब्जा किया गया है. वन अधिकार अधिनियम वर्ष 2005 में लागू हुआ़ तब से लोग वन भूमि पर अतिक्रमण कर रहे हैं