चतरा : गिरिडीह जोन के माओवादी दीपक उर्फ कारू के लिए काम करने वाला एक युवक को सिमरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ यह जानकारी एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने दी़ श्री झा ने बताया कि गिरफ्तार युवक भेखलाल दंागी सिमरिया थाना क्षेत्र के इचाकखुर्द का रहने वाला है़
वह दीपक उर्फ कारू को क्षेत्र में चल रहे योजनाओं में लेवी वसूल कर पहुंचाता था़ इसकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी़ एसपी ने बताया कि भेखलाल दांगी हमेशा दीपक से मोबाइल से बातचीत कर इलाके की सूचना उस तक पहुंचाता था़