12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रतापपुर को अनुमंडल बनाने की मांग

चतरा : अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति प्रतापपुर ने सोमवार को प्रतापपुर को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपा़ ज्ञापन में कहा गया है कि प्रतापपुर को अनुमंडल का दर्जा की मांग को लेकर क्षेत्र की जनता 25 वर्षो से आंदोलन कर रही है़ यह मांग उस वक्त शुरू हुई, जब प्रतापपुर […]

चतरा : अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति प्रतापपुर ने सोमवार को प्रतापपुर को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपा़ ज्ञापन में कहा गया है कि प्रतापपुर को अनुमंडल का दर्जा की मांग को लेकर क्षेत्र की जनता 25 वर्षो से आंदोलन कर रही है़ यह मांग उस वक्त शुरू हुई, जब प्रतापपुर व कुंदा प्रखंड के अत्यंत दुर्गम क्षेत्रों में विकास की किरणों नहीं पहुंच रही थी़
पूरा क्षेत्र उग्रवाद की चपेट में था़ प्रतापपुर को अनुमंडल बनने से क्षेत्र का संपूर्ण विकास होगा़ साथ ही बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलेगा़ समिति के सचिव मिस्टर आलम ने बताया कि अंचलाधिकारी द्वारा प्रस्तावित अनुमंडल के लिए सव्रे व सीमांकन कार्य किया गया़ अनुमंडल को लेकर प्रतापपुर से तीन किमी दूर बराटपुर गांव में जमीन उपलब्ध करायी गयी है़ समिति के लोगों ने डीसी से अनुमंडल का दर्जा दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है़ उपायुक्त से मिलने वालों में समिति के उपाध्यक्ष विनय पांडेय, मोहन प्रसाद, शंकर साहू, राम स्वरूप यादव, पूरन प्रजापति, मुकेश कुमार गुप्ता व अजीजी रौशन आरा शामिल है़
कौरा को प्रखंड बनाने की मांग: प्रतापपुर के कौरा को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर कौरा प्रखंड बनाओं संघर्ष समिति ने डीसी को ज्ञापन सौंपा़ समिति के संयोजक रामस्वरूप यादव के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया़ उन्होंने कहा कि कौरा गांव के अंतर्गत सात पंचायत आते है़ जो अति संवेदनशील व पिछड़े पंचायत है़ उक्त पंचायतों में बिरहोर, आदिवासी व हरिजन जाति के लोग रहते है़ प्रखंड बनने से उक्त सभी पंचायतों में विकास होगा़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel