चतरा. डीएवी स्कूल के प्रांगण में बुधवार को यौन उत्पीड़न निरोधक शिकायत निवारक से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया़ जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त अमित कुमार की पत्नी यामिनी कुमारी उपस्थित थी़ मौके पर उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए सतर्क रहने की जरूरत है़.
वहीं डीइओ मुक्ति रानी सिंह ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि समाज में महिलाओं पर अत्याचार रोकने व सुरक्षा प्रदान करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिकायत निरोधक कमेटी बनाने का निर्देश दिया गया़ राज्य के सभी जिले में कमेटी बनायी जायेगी़ कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामोदय चेतना केंद्र के सचिव सविता बजर्नी ने कहा कि कानून व कमेटी बनाने से महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक नहीं लगायी जा सकती़ समाज में पुरुष वादी मानसिकता को बदलना होगा़ महिलाएं समाज के सीमा रेखा को लांघ कर आगे आना होगा, तभी यौन उत्पीड़न पर काबू पाया जा सकता है़.
समाज सेविका दम्यंती शाहा ने कहा कि विद्यालयों में महिला उत्पीड़न को रोकने से संबंधित शिक्षा देने की जरूरत है़ महिलाओं को घर की दहलीज को पार कर आगे आना होगा़ कार्यशाला में सीआरपीएफ परिवार की ओर से अनीता कुमारी व स्वाती भद्रा ने भी संबोधित किया़ मौके पर विभिन्न क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं ने भाग लिया़