Advertisement
अवैध खदान को ध्वस्त करें
डीसी ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की, कहा चतरा : उपायुक्त अमित कुमार ने गुरुवार को समाहरणालय में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. डीसी ने बिजली, टेलीफोन, उत्पाद व उत्खनन विभागों के कर्यो की समीक्षा की़ उन्होंने टंडवा क्षेत्र के सिसई गांव में कोयले के अवैध उत्खनन पर रोक […]
डीसी ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की, कहा
चतरा : उपायुक्त अमित कुमार ने गुरुवार को समाहरणालय में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. डीसी ने बिजली, टेलीफोन, उत्पाद व उत्खनन विभागों के कर्यो की समीक्षा की़ उन्होंने टंडवा क्षेत्र के सिसई गांव में कोयले के अवैध उत्खनन पर रोक लगाने का निर्देश माइनिंग विभाग को दिया़ इसके लिये एक टीम बनायी गयी.
टीम में जिला खनन पदाधिकारी, सिमरिया एसडीओ, टंडवा थाना प्रभारी व वन विभाग के पदाधिकारी शामिल हैं. डीसी ने सभी विभागों को कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया़
14 व 15 फरवरी को अभियान चला कर अवैध रूप से बने खदान को ध्वस्त करने का निर्देश दिया़ अवैध खदान को ध्वस्त करने के लिए आम्रपाली के जीएम को वाहन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया़ इसके अलावा हंटरगंज क्षेत्र में अवैध ढंग से हो रहे पत्थरों के उत्खनन पर रोक के लिए एक टीम बनाने की बात कही. उक्त टीम में जिला खनन पदाधिकारी, एसडीओ व प्रदूषण विभाग के पदाधिकारी शामिल होंगे.
डीसी ने उत्पाद विभाग को राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया़ दूर संचार विभाग को टेलीफोन व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया़ बैठक में एसपी सुरेंद्र कुमार झा, प्रशिक्षु आइएएस मृत्युंजय वर्णवाल, एसडीओ सतीश चंद्रा, जिला खनन पदाधिकारी भोला, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी साधना जयपुरियार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement