आयुक्त एसएस मीणा ने सोमवार को रेफरल अस्पताल का निरीक्षण
प्रखंड कार्यालय का जायजा लेते हुए मनरेगा से संचालित योजनाओं की जानकारी ली
सिमरिया : उतरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त एसएस मीणा ने सोमवार को रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया़ मिरीक्षण के दौरान अस्पताल में गंदगी देख कर भड़क उठ़े उन्होंने चिकित्सा प्रभारी को कड़ी फटकार लगायी़ श्री मीणा ने कहा कि अस्पताल में लगा गंदगी का अंबार कुव्यवस्था को उजागर कर रहा है़
उन्होंने चिकित्सा प्रभारी को प्रत्येक दिन दवाइयों की सूची व चिकित्सकों की उपस्थिति बोर्ड लगाने का निर्देश दिया़ श्री मीणा एमटीसी वार्ड पहुंच कर मरीजों व बच्चों से हाल चाल जाना़ इसके पूर्व आयुक्त ने प्रखंड कार्यालय का भी जायजा लेते हुए मनरेगा से संचालित योजनाओं की जानकारी ली़ मौके पर उन्होंने कहा कि बिचौलिया, मजदूर व संवेदक प्रखंड कार्यालय में भीड़ नहीं लगाय़े उन्होंने बीडीओ व बीपीओ को गांव-गांव जाकर योजनाओं का निरीक्षण करने का निर्देश दिया़ मौके पर उपस्थित केंदु के कार्डधारियों ने डीलर अनिता देवी द्वारा अनाज नहीं दिये जाने की शिकायत की़ धोती-साड़ी वितरण में अवैध रूप से वसूली करने का आरोप लगाया़ ग्रामीणों की शिकायत सुन कर आयुक्त ने एसडीओ सुधीर बाड़ा को खोरी-खोटी सुनायी.