चतरा : सिमरिया वन प्रक्षेत्र बगरा परिसर के तहत रखेद जंगल का वन भूमि स्थानीय लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है. करीब 15 एकड़ वन भूमि को अतिक्रमण कर खेती कर रहे हैं.
साथ ही मकान भी बनाया गया है. पिछले दस वर्षो से वन भूमि का अतिक्रमण किया जा रहा है. सिमरिया रेंज ऑफिसर एसएस महतो ने इसकी सूचना डीएफओ को दिया है. साथ ही कहा है कि वनपाल व वनरक्षी की मिलीभगत से वनभूमि का अतिक्रमण किया गया.
रेंजर ने अपनी रिपोर्ट में बुधू उरांव 10 कट्ठा, रियासत मियां तीन एकड़, अब्दुल रजाक ढाई एकड़, सरोज मियां एक एकड़, सुकर उरांव व प्रकाश राम 15 कट्ठा, सत्येंद्र प्रसाद 10 कट्ठा, रोजन मियां 20 कट्ठा, केशर, काली, भुनेश्वर, सुरेश साव डेढ़ एकड़, रजु भुइयां 10 कट्ठा, चंद्रिका महतो दो एकड, कैलाश महतो 10 कट्ठा, रमेश महतो 10 कट्ठा, जुगून महतो 10 कट्ठा, हरि भुइयां, गोविंद भुइयां 15 कट्ठा व नवीन प्रसाद 15 कट्ठा के अलावे कई लोगों ने वन भूमि को अवैध रूप से अतिक्रमण कर खेती बारी कर रहे हैं. दूसरी ओर डीएफओ रामचंद्र नायडू ने वनपाल नथुन साव, वनरक्षी मित्रजीत देव आर्य व पार्थनाथ सिंह से स्पष्टीकरण मांगा है.