फोटो : हंटरगंज 1 में जुलूस में शामिल लोग़ हंटरगंज. प्रखंड के केदली, गोखना, उचला, डाटम, साही व कोबनी में मुसलिम धर्मावलंबियों ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस निकाला़ जुलूस केदली मसजिद से निकाला गया. लोगों ने पूरे प्रखंड का भ्रमण किया. नूरी मसजिद उचला के समीप जुलूस संपन्न हुआ.इस मौके पर नात-ए-पाक पढ़ी गयी़ जुलूस को सफल बनाने में मो अकबर अंसारी, सौकत अंसारी, मो इबरार, वकील खां, मो रिजवान, मो कुर्बान, मो अब्बास आदि ने अहम भूमिका निभायी. प्रतापपुर. ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रविवार को जुलूस निकाला गया.जुलूस में रबदा, गुरिया, प्रतापपुर, रामपुर, नीमा आदि जगहों के लगभग 500 लोग शामिल हुए़ प्रखंड के घोरीघाट, हुमाजांग, चंदरी, बलुरी में भी जुलूस निकाला गया़ जुलूस में राजमो के अध्यक्ष मिस्टर आलम, दाउद इमाम, सरफु खान, इकबाल खां आदि शामिल थे. टंडवा. पैगंबर मुहम्मद साहब के जन्मदिवस के मौके पर मनाया जानेवाला पर्व ईद मिलादुन्नबी पूरे प्रखंड में सौहार्दपूर्ण मनाया गया़ इस मौके पर विभिन्न मदरसों से जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोगों ने पूरे नगर का भ्रमण किया़ सलातो सलाम के बाद जुलूस का समापन हुआ. प्रखंड के कामता, कसियाडीह, सराढु, कबरा, मिश्रौल, टंडवा, रहमत नगर, गाड़ीलौंग आदि जगहों से जुलूस निकाला गया.
BREAKING NEWS
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस निकाला गया
फोटो : हंटरगंज 1 में जुलूस में शामिल लोग़ हंटरगंज. प्रखंड के केदली, गोखना, उचला, डाटम, साही व कोबनी में मुसलिम धर्मावलंबियों ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस निकाला़ जुलूस केदली मसजिद से निकाला गया. लोगों ने पूरे प्रखंड का भ्रमण किया. नूरी मसजिद उचला के समीप जुलूस संपन्न हुआ.इस मौके पर नात-ए-पाक पढ़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement