29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क व बिजली की मांग को लेकर भाकपा का अनशन

सिमरिया : वन विभाग द्वारा सड़क व बिजली के कार्य रोके जाने के विरोध में भाकपा अंचल कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को रैली निकाली. साथ ही सुभाष चौक पर 24 घंटे का आमरण अनशन किया. रैली प्रखंड के लोबगा व कसियाडीह से निकाली गयी. इसमें चंदिया, तिलरा, हर्षनाथपुर, नावाडीह, बाजोबार, बानासाडी, चाडरम, चलकी, जांगी, इचाकखुर्द, सिरिया […]

सिमरिया : वन विभाग द्वारा सड़क व बिजली के कार्य रोके जाने के विरोध में भाकपा अंचल कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को रैली निकाली. साथ ही सुभाष चौक पर 24 घंटे का आमरण अनशन किया. रैली प्रखंड के लोबगा व कसियाडीह से निकाली गयी. इसमें चंदिया, तिलरा, हर्षनाथपुर, नावाडीह, बाजोबार, बानासाडी, चाडरम, चलकी, जांगी, इचाकखुर्द, सिरिया के सैंकडों ग्रामीण शामिल थ़े आमरण अनशन पर भाकपा नेता बिनोद बिहारी पासवान पर हैं. कार्यक्रम में उक्त गांव के अलावा करीब एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों ने भाग लिया.

वार्ता के लिए डीएफओ द्वारा भेजे गये रेंजर एसएस महतो बैरंग वापस चतरा लौट गय़े प्रदर्शन कर रहे लोग श्री महतो से लिखित रूप से सड़क व बिजली का कार्य कराये जाने की मांग कर रहे थ़े प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि जब तक बिजली विभाग पोल-तार गाड़े जाने व सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होता, आंदोलन जारी रहेगा.

अनशन के दौरान यदि कोई अधिकारी सकारात्मक पहल नहीं करते हैं तो शनिवार को चक्का जाम किया जायेगा. कार्यक्रम में जिला मंत्री बनवारी साव, अंचल मंत्री गयानाथ पांडेय, दशरथ ठाकुर, जवाहर विश्वकर्मा, महावीर पासवान, भुनेश्वर महतो, प्रकाश भोक्ता, रिंकु कुमार, रामधनी प्रसाद, विष्णुदेव साव समेत कई लोग शामिल थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें