कान्हाचट्टी: तमासीन पर्यटक स्थल से आधा किमी पहले मुख्य पथ की पुलिया टूट गयी है़ लगभग एक साल से यह पुलिया टूटी है, लेकिन अब तक इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया है़.
पुलिया टूटने से तमासीन आने-जाने वाले सैलानियों को काफी परेशानी हो रही है़ नये वर्ष पर बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं़ क्षेत्र के ग्रामीणों ने उपायुक्त से अविलंब पुलिया की मरम्मत कराने की मांग की है़