चतरा. विधानसभा चुनाव की बयार अब ग्रामीण क्षेत्रों में बहने लगी है़ गांव के चौपाल से लेकर चौक-चौराहों व हाट बाजार में चुनावी चर्चा आम हो गयी है़ सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में यह स्थिति देखी जा रही है. हर प्रखंडों में अलग-अलग दलों के साथ मुकाबला है़ प्रत्याशी व कार्यकर्ता भी मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. तरह-तरह के वादे कर रहे हैं. प्रत्याशी घर व दुकानों में झंडा-बैनर टांग कर अपने पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं. रूठे लोगों को मनाने का दौर भी खूब चल रहा है़ बहरहाल चुनाव में 10 दिन शेष रह गये हैं़ ऐसे में चुनाव बयार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा़ विधानसभा क्षेत्र के सिमरिया, टंडवा, पत्थलगड्डा, गिद्धौर, इटखोरी, मयूरहंड व लावालौंग प्रखंड में चुनावी माहौल गरम हो गया है़ प्रत्याशी एक-एक मतदाताओं से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं़ गांव की सरकार को रिझाने में लगे हैं प्रत्याशी चुनाव की तिथि जैसे-जैसे करीब आ रही है़ सभी प्रत्याशी गांव की सरकार को मनाने में लगे हैं़ प्रत्याशी प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, मुखिया से लेकर पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्यों को अपने पाले में करने में हर संभव प्रयास कर रहे हैं़
लेटेस्ट वीडियो
ग्रामीण क्षेत्रों में बहने लगी चुनावी बयार
चतरा. विधानसभा चुनाव की बयार अब ग्रामीण क्षेत्रों में बहने लगी है़ गांव के चौपाल से लेकर चौक-चौराहों व हाट बाजार में चुनावी चर्चा आम हो गयी है़ सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में यह स्थिति देखी जा रही है. हर प्रखंडों में अलग-अलग दलों के साथ मुकाबला है़ प्रत्याशी व कार्यकर्ता भी मतदाताओं […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
