33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 लाख 87 हजार 841 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

18.62 प्रतिशत मतदाताओं की संख्या बढ़ी

: 18.62 प्रतिशत मतदाताओं की संख्या बढ़ी

चतरा. चतरा संसदीय सीट का चुनाव पांचवें चरण में 20 मई को होगा. इस बार 77 हजार 42 नये मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वोट को लेकर नये मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. संसदीय सीट में कुल 16 लाख 87 हजार 841 मतदाता हैं, जिसमें दिव्यांग मतदाता 27 हजार 378, 18-19 वर्ष के मतदाता 77 हजार 42, 85 प्लस उम्र के 7698 मतदाता हैं. सबसे अधिक मतदाता चतरा विधानसभा क्षेत्र में चार लाख 25 हजार 467 हैं. सबसे कम मतदाता मनिका विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 59 हजार 391 हैं. वहीं सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 75 हजार 253, लातेहार विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख पांच हजार 799 व पांकी विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 21 हजार 931 मतदाता हैं. वर्ष 2019 के चुनाव के मुकाबले इस बार दो लाख 65 हजार 36 मतदाता बढ़े हैं. वर्ष 2019 के आम चुनाव में 14 लाख 22 हजार 805 मतदाता थे. 18.62 प्रतिशत मतदाताओं की संख्या बढ़ी है.

चतरा संसदीय क्षेत्र में 1899 मतदान केंद्र

चतरा संसदीय क्षेत्र में 1899 मतदान केंद्र हैं, जिसमें चतरा विधानसभा क्षेत्र में 475, सिमरिया में 419, मनिका में 321, लातेहार में 358 व पांकी विधानसभा क्षेत्र में 326 मतदान केंद्र हैं.

मतदाताओं को किया जा रहा हैं जागरूक

इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसमें रात्रि चौपाल, नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता, कैंडल मार्च, हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी कैंपेन, डोर-टू-डोर विजिट कार्यक्रम, रैली, बैठक, बूथ जागरूकता ग्रुप समेत अन्य कार्यक्रम शामिल हैं. वर्ष 2019 के चुनाव में 65.07 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार जिला प्रशासन 80 प्रतिशत पार का लक्ष्य रख कर कार्यक्रम आयोजित कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें