12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोयला चोरी मामले में 13 पर मामला दर्ज

टंडवा:टंडवा पुलिस ने आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला चोरी के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है़ वही कोयला चोरी में प्रयुक्त 22 मोटरसाइकिल भी जब्त की है़ आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला चोरी होने की सूचना मगध आम्रपाली क्षेत्र सुरक्षा अधिकारी चक्रपानी घोष द्वारा पुलिस को दी गयी़ सूचना के आधार पर प्रशिक्षु […]

टंडवा:टंडवा पुलिस ने आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला चोरी के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है़ वही कोयला चोरी में प्रयुक्त 22 मोटरसाइकिल भी जब्त की है़ आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला चोरी होने की सूचना मगध आम्रपाली क्षेत्र सुरक्षा अधिकारी चक्रपानी घोष द्वारा पुलिस को दी गयी़ सूचना के आधार पर प्रशिक्षु डीएसपी विनोद रवानी के नेतृत्व में थाना प्रभारी घनश्याम साह व पुलिस बल कोल परियोजना पहुंच़े पुलिस को देखते ही कोयला चोरी कर रहे कुछ लोग फरार हो गय़े 13 लोगों पुलिस की गिरफ्त में आ गय़े पुलिस ने कोल डंप से कोयला लदी 22 मोटरसाइकिल को जब्त किया.

गिरफ्तार लोगों में अजीत कुमार (डब्लूवी 12 टी 2108), संजय कुमार (जेएच02 सी 5531), गोपाल महतो (जेएच 13ए 9625), रविंद्र कुमार (जेएच 02 आर 5742), राजू कुमार (जेएच 02वाई 3990), अरुण कुमार (जेएच 02 एक्स 4705), प्रकाश महतो (जेएच 01 डी 3882), सुरेंद्र कुमार (जेएच 01 इ 48178), राजेंद्र कुमार (जेएच 02 टी 1442) सभी एदला सिमरिया, समशेर आलम (जेएच 01 एएम 4342), मो मुजाहिर (जेएच 01एएच 4676) पेटो केरेडारी, सकेंद्र यादव (जेएच 1 इ 5885) बुकरू केरेडारी शामिल है़ वही एक अन्य युवक जावेद अख्तर सराढु को बिना मोटरसाइकिल पकड़ा गया़ जब्त अन्य वाहनों में (जेएच 02 डी 6011 , जेएच 07एम 9657, जेएच 01 एल 3563, जेएच 13 बी 7826, बीआर 13बी 7935, जेएच 13 ए 8088, जेएच 2 इ 6291, बीआर 14 इ 8375, जेएच 13 पी 7225 व जेएच 13 बी 7568 ) शामिल है़ कोल परियोजना सुरक्षा अधिकारी श्री घोष के लिखित बयान पर उक्त सभी पर मामला दर्ज किया गया है़

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel