फोटो : टमाटर की खेत को दिखाता किसान 7 सीएच 1 में भंगुरा कीट लगने से टमाटर के पौधे झुलस गये -किसानों को करोड़ों का नुकसान तेज धूप व समय पर बारिश नहीं होने के कारण झुलस गये टमाटर के पौधेप्रतिनिधि, चतराभारतीय मॉनसून कृषि के साथ जुआ है. यह कहावत जिले में टमाटर की खेती करने वाले किसानों पर सटीक बैठता है. जिले के किसानों ने बड़ी उम्मीद से इस बार टमाटर की खेती की, लेकिन तेज धूप व समय पर बारिश नहीं होने के कारण टमाटर के पौधे झुलस गये़ इससे किसानों को करोड़ों का नुकसान हुआ़ इन गांवों में टमाटर की फसल बरबाद हुई पत्थलगड्डा प्रखंड के नावाडीह, बाजोबार, मरंगा, डमौल, जगन्नथी, चौथा, बेलहर, कुबा, अनगड्डा, बरवाडीह, दुंबी, लेंबोइय, तेतरिया, नोनगांव, सिमरिया प्रखंड के इचाक खुर्द, सिरिया, एदला, डाडी, बकचोमा, कटिया, मुरवे, देल्हो, चाडरम, कसारी, नवादा, चतरा प्रखंड के सीमा, हफुआ, डोडा व विराजपुर के अलावा गिद्धौर प्रखंड के कई गांवों में टमाटर की फसल को नुकसान हुआ है़ पांच करोड़ से अधिक का नुकसान जिले के करीब पांच सौ किसानों ने करीब 50 लाख रुपये के बीज खरीद कर लगभग 150 हेक्टेयर में टमाटर की खेती की थी. काफी मेहनत कर पौधा तैयार किया था, लेकिन तेज धूप व समय पर बारिश नहीं होने के कारण टमाटर मारा गया़ टमाटर की सही सलामत खेती होती, तो करीब 10 करोड़ रुपये का लाभ किसानों को होता़ क्या कहते हैं किसान पत्थलगड्डा प्रखंड के नावाडीह के किसान रामा दांगी ने बताया कि पांच हजार रुपये के बीज खरीद कर एक एकड़ में टमाटर की खेती की थ, लेकिन टमाटर का पौधा भंगुरा जाने से काफी नुकसान हुआ है़ पौधे में एक हजार रुपये कीदवा का छिड़काव भी किया़ फिर भी स्थिति में सुधार नहीं हुई. व्याज पर पैसा लेकर टमाटर के बीज खरीदे थे़ मरंगा के किसान जगदीश महतो ने कहा कि टमाटर की फसल बरबाद होने से करीब 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ है़ ईचाकखुर्द के अशोक दांगी ने कहा कि दो एकड़ में टमाटर की खेती की, लेकिन फसल बरबाद हो गयी.इनफाइटिक का स्प्रे नहीं करने से छोटे-छोटे कीड़े टमाटर के पौधे में लग जाते हैं और पौधे में भंगुरी कीट का प्रभाव बढ़ जाता है़ इससे फसल को काफी नुकसान होता है़ किसानों को टमाटर का पौधा तैयार होते ही कीड़ा मारने वाली दवा का छिड़काव करना चाहिए.डॉ रंजय कुमार, कृषि वैज्ञानिक
BREAKING NEWS
तेज धूप व समय पर बारिश नहीं होने के कारण झुलस गये टमाटर के पौधे
फोटो : टमाटर की खेत को दिखाता किसान 7 सीएच 1 में भंगुरा कीट लगने से टमाटर के पौधे झुलस गये -किसानों को करोड़ों का नुकसान तेज धूप व समय पर बारिश नहीं होने के कारण झुलस गये टमाटर के पौधेप्रतिनिधि, चतराभारतीय मॉनसून कृषि के साथ जुआ है. यह कहावत जिले में टमाटर की खेती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement