गर्भवती व धातृ महिलाओं को राशन नहीं दिया जा रहा हैराइट टू इट का पैकेट आज तक केंद्रों में नहीं पहुंचाया गयाकिराया नहीं मिलने से सेविकाओं का पैकेट उठाने से इनकार प्रतिनिधि, चतरा जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में एक माह से टीएचआर (टेक होम राशन) बंद है़ गर्भवती व धातृ महिलाओं को राशन नहीं दिया जा रहा है. टीएचआर नहीं होने से गर्भवती महिलाओं को बच्चों के कुपोषित होने का भय सता रहा है़ राइट-टू-इट का पैकेट आज तक केंद्रों में नहीं पहुंचाया गया़ जिले के सभी सीडीपीओ कार्यालय गोदाम में तब्दील हो गये हैं़ सेविकाओं ने किराया नहीं मिलने के कारण पैकेट का उठाव करने से इनकार कर दिया है. क्या कहती हैं धातृ व गर्भवती महिलाएं धातृ महिला अंबिका देवी ने कहा कि पैकेट में तैयार राशन से अच्छा सूखा राशन है़ इच्छानुसार तैयार कर खा सकते हैं़ कांति देवी ने कहा कि पैकेट कई माह पूर्व तैयार किया जाता है़ इसके कारण खराब होने की आशंका बनी रहती है़ सुपाच्य नहीं हो पायेगा़ गांव की महिलाओं ने सूखा राशन उपलब्ध कराने की बात कही है़ क्या कहती हैं सेविकाएं सेविका अनिता देवी ने कहा कि मानदेय के रूप में तीन हजार रुपये मिलते हैं़ आधा से अधिक पैसा सीडीपीओ कार्यालय से राशन उठाव कर केंद्र ले जाने में ही खर्च हो जायेगा़ घर-परिवार कैसे चलायेंगे़ कांति देवी ने कहा कि जब तक राशन उठाव के लिए परिवहन खर्च नहीं मिलता, राशन का उठाव नहीं करेंगे़ किस प्रखंड में कितने आंगनबाड़ी केंद्रजिले में 1124 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. 965 बड़ा व 159 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र है़ चतरा-कान्हाचट्टी प्रखंड में 212, सिमरिया-लावालौंग में 217, टंडवा में 165, मयूरहंड, इटखोरी व पत्थलगड्डा में 202, हंटरगंज में 185 व प्रतापपुर में 184 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है़ जुलाई माह में टीएचआर नहीं करने का निर्देश विभाग से मिला था़ सेविकाओं को परिवहन खर्च देने के लिए विभाग को पत्र लिखा गया है़ सेविकाओं को राशन का उठाव करने का निर्देश दिया गया है़ रेडी टू इट पैकेट में सूखा राशन से अधिक पौष्टिक तत्व मिला है़ प्रयोग करने के पूर्व इस पर आशंका जताना सही नहीं है. विभाग के आदेश का पालन सभी सेविकाओं को करना है़ साधना जयपुरियार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी
BREAKING NEWS
आंगनबाड़ी केंद्रों में एक माह से टीएचआर बंद
गर्भवती व धातृ महिलाओं को राशन नहीं दिया जा रहा हैराइट टू इट का पैकेट आज तक केंद्रों में नहीं पहुंचाया गयाकिराया नहीं मिलने से सेविकाओं का पैकेट उठाने से इनकार प्रतिनिधि, चतरा जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में एक माह से टीएचआर (टेक होम राशन) बंद है़ गर्भवती व धातृ महिलाओं को राशन नहीं दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement