चतरा. जिले में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत अब तक 1,35,818 महिलाओं को 7500-7500 रुपये का भुगतान किया गया है. सम्मान राशि भेजने का कार्य जारी है. 17,399 लाभुकों को दो-चार दिन के अंदर भुगतान हो जायेगा. जिले में 1,53,217 लाभुकों को राशि का भुगतान किया जाना है. इसमें चतरा सदर प्रखंड के 7054, चतरा नगर परिषद क्षेत्र के 16096, गिद्धौर के 6709, हंटरगंज के 27883, इटखोरी के 12623, कान्हाचट्टी के 9887, कुंदा के 4074, लावालौंग के 7052, मयूरहंड के 9740, पत्थलगड्डा के 3992, प्रतापपुर के 17738, सिमरिया के 15012 व टंडवा प्रखंड के 15357 लाभुक शामिल हैं. राज्य स्तर से जिले के 52293 लाभुकों का नाम योजना से हटा दिया गया है. वहीं जिले से 2142 लाभुकों को रिजेक्ट कर दिया गया है. एक ओर जिन महिलाओं को तीन माह का सम्मान राशि एक मुश्त मिलने से खुश नजर आ रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर जिन महिलाओं को सम्मान राशि नहीं मिली है वह परेशान और नाराज दिख रहीं हैं. मंईयां सम्मान की राशि ने बाजार में रौनक ला दी है. महिलाएं बाजार में शृंगार सहित कई सामान की खरीदारी कर रही है. पर्व त्योहार के मौके पर एक साथ 7500 मिलने से महिलाएं काफी खुश नजर आ रही है. बैंक व सीएसपी केंद्रों में भीड़ देखी जा रही है. बता दें कि जनवरी 2025 में दिसंबर माह की राशि 1,98, 238 लाभुकों को भुगतान किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है