मगध परियोजना के विस्थापित, मुखिया व सीसीएल अधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया
टंडवा : मगध परियोजना क्षेत्र के विस्थापित, पंचायत के मुखिया व सीसीएल अधिकारियों की बैठक गुरुवार को हुई़ सीसीएल अधिकारियों ने सीसीएल की एक नयी योजना की जानकारी मुखिया व उपस्थित लोगों को दी़ बताया गया कि विस्थापित गांव के एससी व एसटी विद्यार्थियों को सीसीएल की ओर से नि:शुल्क सर्वेयर व माइनिंग सरदार की पढ़ाई करायी जायेगी़.
इसके लिए विद्यार्थियों को इंटर विज्ञान संकाय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से पास होना आवश्यक है़ इनका चयन टेस्ट के माध्यम से होगा़ पढ़ाई पूरी होने के बाद डीजेएमएस की परीक्षा में पास करने के बाद उनकी नियुक्ति सीसीएल में की जायेगी़ अधिकारियों ने मुखिया से लाभार्थियों को इसका लाभ दिलाने का आग्रह किया़.
मौके पर मगध कोल परियोजना पीओ मनोज अग्रवाल, संजय कुमार, अशोक वास्मिक, पीके झा, मुखिया सुनीता देवी, रवींद्र उरांव, रैयत विनोद गंझू, तुलसी गंझू आदि उपस्थित थ़े.