Advertisement
कुंदा : मुकदमा वापस लेने के लिए उग्रवादियों ने किया हमला
कुंदा : टीएसपीसी उग्रवादी ने बुधवार की रात मुकदमा वापस लेने को लेकर लुपुगड़ा गांव के राजेंद्र यादव के घर धावा बोला. उग्रवादियों ने घर पहुंचकर टीएसपीसी का नाम लेकर दरवाजा खोलने को कहा. राजेंद्र पीछे के दरवाजे से भाग कर पूरे परिवार के साथ जंगल में जाकर छिप गये. साथ ही इसकी सूचना पुलिस […]
कुंदा : टीएसपीसी उग्रवादी ने बुधवार की रात मुकदमा वापस लेने को लेकर लुपुगड़ा गांव के राजेंद्र यादव के घर धावा बोला. उग्रवादियों ने घर पहुंचकर टीएसपीसी का नाम लेकर दरवाजा खोलने को कहा. राजेंद्र पीछे के दरवाजे से भाग कर पूरे परिवार के साथ जंगल में जाकर छिप गये.
साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस रात में ही उक्त गांव पहुंची. तब तक उग्रवादी भाग चुके थे. राजेंद्र के पुत्र युगेश कुमार के साथ उग्रवादियों ने धक्का-मुक्की भी की. उग्रवादियों ने राजेश कुमार हत्याकांड में नामजद के विरुद्ध मुकदमा वापस लेने की धमकी दी है. एक सप्ताह के अंदर मुकदमा वापस नहीं लेने पर घर को आग के हवाले कर बेघर करने की चेतावनी दी है.
साथ ही फौजी कार्रवाई करने की बात कही है. मालूम हो कि राजेंद्र यादव के पुत्र राजेश कुमार छह जून 2018 से गायब हैं. परिजनों को संदेह है कि टीएसपीसी उसकी हत्या कर देगा. संदेह पर टीएसपीसी के कुछ लोगों के खिलाफ थाना में मुकदमा दर्ज कराया है. उग्रवादी उसे वापस लेने को लेकर लगातार दबाव बना रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement