चतरा : जल शक्ति अभियान को लेकर सोमवार को मुख्य सचिव डीके तिवारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सभी जिले, प्रखंड व पंचायत में व्यापक स्तर पर अभियान चलाने को कहा. साथ ही जल शक्ति अभियान को प्रभावशाली ढंग से लोगों तक पहुंचाने के लिए सभी विभागों को निर्देश दिया.
Advertisement
व्यापक स्तर पर अभियान चलाने का दिया निर्देश
चतरा : जल शक्ति अभियान को लेकर सोमवार को मुख्य सचिव डीके तिवारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सभी जिले, प्रखंड व पंचायत में व्यापक स्तर पर अभियान चलाने को कहा. साथ ही जल शक्ति अभियान को प्रभावशाली ढंग से लोगों तक पहुंचाने के लिए सभी विभागों को निर्देश दिया. यह अभियान एक जुलाई से 15 […]
यह अभियान एक जुलाई से 15 जुलाई तक तक चलेगा. मुख्य सचिव ने मॉनसून की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण जल संरक्षण करने, डीडीसी को सभी कार्यालय के साथ-साथ हर संभव स्थान का चयन कर जल संरक्षण के लिए स्ट्रक्चर तैयार करने की बात कही. उन्होंने कहा कि छह जुलाई को स्थल चयन करने के लिए ग्रामसभा करें. सात जुलाई को सभी विभाग के पदाधिकारी/कर्मियों को श्रमदान करने का निर्देश दिया.
उक्त अभियान को सफल बनाने के लिए सखी मंडल, जेएसएलपीएस, पंचायत समिति सदस्य, महिला समूह समेत अन्य को सक्रिय होकर जागरूक करने को कहा. अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया. मुख्य सचिव ने जिले के किन्ही दो प्रखंडों द्वारा इस अभियान के सफल होने पर प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहनेवाले प्रखंडों को पुरस्कृत करने की बात कही. कांफ्रेंस के दौरान डीडीसी मुरली मनोहर प्रसाद, वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी/उत्तरी, डीआरडीए डायरेक्टर अनिल कुमार, डीपीआरओ समेत कई उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement