टंडवा : तेलियाडीह उर्फ नावाडीह पंचायत के ग्रामीणों ने तीन माह से जनवितरण प्रणाली से राशन नहीं मिलने से नाराज होकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के समीप प्रदर्शन किया. मुखिया गजेंद्र व ग्रामीण बीडीओ प्रताप टोप्पो से मिलकर आवेदन पत्र सौंपा.
इस संबंध में बीडीओ ने कहा कि प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी को ध्यान आर्षित करने को लेकर 26 अप्रैल को पत्र भेजी गयी है. बीडीओ ने बताया कि बहुत जल्द दूसरे डीलर को सौंपा जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि डीलर बंधु लाल साव के देहांत के बाद उसके पुत्र सुबोध कुमार को राशन बंटने का जिम्मा दिया जाता है, तो ग्रामीणों को राशन मिलने में आसानी होगी. इस अवसर पर ग्रामीण शंकर साव, राजकुमार साव ,सीताराम साव, कौशल्या देवी, दामोदर साव, डोमन साव ,फुलमतिया देवी, लीला देवी, दीपनी देवी, टहल साव समेत करीब डेढ़ सौ महिला-पुरुष उपस्थित थे .