चतरा : रामनवमी शांतिपूर्ण मनाने को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से शहर में शुक्रवार की शाम फ्लैग मार्च किया गया. एसडीपीओ वरुण रजक के नेतृत्व में चारपहिया वाहन, मोटरसाइकिल व पैदल चल कर शहर के लोगों से रामनवमी पूजा शांतिपूर्ण मनाने की अपील की गयी. फ्लैग मार्च में शामिल पदाधिकारी व जवानों ने पूरे नगर का भ्रमण किया.
इस दौरान केसरी चौक पर जवानों द्वारा मॉक ड्रील किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस रामनवमी पूजा शांतिपूर्ण से संपन्न कराने को लेकर कटिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निबटा जायेगा. इस मौके पर सीओ यामुन रविदास, बीडीओ रंथु महतो, थाना प्रभारी विनय प्रसाद मंडल समेत पुलिस पदाधिकारी व आइआरबी के जवान मौजूद थे.