मयूरहंड : मयूरहंड व इटखोरी बुंदेल समाज की बैठक समाजसेवी शिवकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भाजपा प्रत्याशी को चुनाव में समर्थन नहीं करने का निर्णय लिया गया. साथ ही बुंदेल समाज के विकास व उत्थान करने वाले प्रत्याशी के पक्ष में खुलकर समर्थन व मतदान करने का भी निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया.
सभी ने संयुक्त रूप से कहा कि अगर भाजपा सुनील सिंह को वापस कर दूसरे प्रत्याशी के नाम की घोषणा करती है तो बुंदेल समाज मोदी का समर्थन करेंगे. बैठक के बाद भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह का पुतला बनाकर शव यात्रा निकाली गयी. शव यात्रा एकतारा मोड़ पहुंचा. तत्पश्चात एकतारा मोड़ पर भाजपा प्रत्याशी का पुतला दहन किया गया.
पुतला दहन के मौके पर बुंदेल समाज के लोगों ने भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह मुर्दाबाद, सुनील सिंह को भागना है चतरा बचना है समेत कई नारे लगाये गये.
मौके पर विधायक प्रतिनिधि संजय सिंह, परसौनी मुखिया श्याम सिंह, राशिक सिंह शिरोमणि, विनोद सिंह, रामदहीन सिंह, पप्पू सिंह, जितेंद्र सिंह, अमीर सिंह, अश्वनी सिंह, योगेंद्र सिंह, बिरेन्द्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, अनिल सिंह, कारू सिंह, देवकुमार सिंह, बॉबी सिंह समेत मयूरहंड व इटखोरी बुंदेल समाज के लोग उपस्थित थे.