प्रतापपुर : प्रखंड के सिदकी गांव के महदनिया मोड़ के पास बुधवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में पारा शिक्षक की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गये. घायलों को बेहतर इलाज के लिए डाल्टेनगंज रेफर कर दिया गया. मृतक की पहचान पलामू जिले के जेलहाता गांव निवासी संदीप महतो (31) के रूप में की गयी. सभी डाल्टेनगंज के हनुमान नगर से कार से प्रतापपुर बारात जा रहे थे.
उक्त मोड़ के पास कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गयी. घटनास्थल पर ही पारा शिक्षक की मौत हो गयी. वहीं दीपक कुमार पासवान, शशि कुमार व विनय सिंह घायल हो गये. दीपक कुमार पासवान जपला के डीआरडीए में परियोजना कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. दुर्घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को उप स्वास्थ्य केंद्र में ले गये. डॉ अरुणोदय कुमार ने घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए डाल्टेनगंज रेफर कर दिया.