टंडवा. थाना क्षेत्र के पोकला गांव में वज्रपात से एक 12 साल की बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची की पहचान सुरेंद्र भुइयां की पुत्री नेहा के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार बच्ची बगीचे में आम चुन रही थी. इस दौरान ठनका गिरा, जिसकी चपेट में वह आ गयी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बगीचे में काफी संख्या में बच्चे आम चुन रहे थे, लेकिन मौसम खराब होने के कारण अन्य बच्चे सुरक्षित स्थान पर चले गये थे. नेहा पेड़ के पास रूक गयी. समाजसेवी सह बसपा सिमरिया विधानसभा प्रभारी रामावतार राम ने घटना पर दुख व्यक्त किया. साथ ही प्रखंड प्रशासन से आपदा राहत के तहत बच्ची के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

