केरेडारी : केरेडारी में झारखंड बंद का व्यापक असर देखा गया. विपक्षी दलों के कार्यकर्ता गुरुवार को सड़क पर उतरे. झाविमो, कांग्रेस, जेएमएम, भाकपा के कार्यकर्ताओं ने टंडवा हजारीबाग मुख्य पथ को जाम कर दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. झाविमो के गोविंद माली ने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों एवं कॉरपोरेट घरानों के हित में काम कर रही है. सड़क पर उतरे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना ले जाया गया. वहीं सड़क से कार्यकर्ताओं को हटा कर पुलिस ने मुख्य पथ में वाहनों का परिचालन शुरू कराया. लंबी दूरी के वाहनों को परिचालन नहीं हुआ. बंद का असर सरकारी कार्यालयों में भी देखा गया.
मौके पर जेवीएम जिला सचिव गोविंद माली, प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार माली, कौलेश्वर साव, मोहन महतो, नंदलाल सोनी, मंटू महतो, मनोज महतो, महेंद्र पांडेय, भाकपा से रामेश्वर साव, प्रखंड सचिव पैरू प्रताप राम, अधयक्ष रफीक मियां, कांग्रेस से प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष रवींद्र पांडेय, जिला सचिव नरेश साहू, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, मीडिया प्रभारी मनोज सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.