सिमरिया : बीओआइ शाखा सिमरिया के प्रबंधक के रवैये से क्षुब्ध होकर मेसर्स उग्र तारा इंटर प्राइजेज के मालिक ज्ञान रंजन ने जेडएम हजारीबाग से शिकायत की है. उन्होंने कहा कि पिकअप वैन लेने के लिए शाखा प्रबंधक द्वारा 20 हजार रुपये की मांग की गयी. इस दौरान शिकायत करने की चेतावनी देने पर बैंक में अभद्र व्यवहार किया गया. साथ ही परेशान करने के लिए लोन में जमा एफडी का मूल दस्तावेज गायब कर दिया गया है. बैंक में छह लाख टर्न लोन के लिए डेढ़ लाख का एफडी जमा किया था.
बैंक में एफडी का मूल दस्तावेज गायब है. 22 जून को शाखा प्रबंधक से पूछे जाने पर उन्होंने रिसीविंग की मांग की. जबकि रिसीविंग नहीं दी गयी थी. घटना से क्षुब्ध होकर तत्काल अपना टर्न लोन बंद करा दिया. उन्होंने लोन बंद कराने के बाद अपना जमा एफडी वापस करने के लिए जेडएम से गुहार लगायी है. उन्होंने मां उग्रतारा इंटर प्राइजेज छड़, सीमेंट व टायर दुकान के कारोबार के लिए साढ़े नौ लाख रुपए की सीसी लोन ली है. इसके लिए लगभग 50 लाख मूल्य का जमीनी दस्तावेज जमा किये है. उन्होंने कहा कि एफडी की तरह मेरी जमीन के दस्तावेज गायब कर दिये जायेंगे. इसलिए बैंक से दूर रहने की बात कही. बैंक प्रबंधक के रवैये से क्षुब्ध होकर कई लोगों ने कारोबार बंद कर दूसरे बैंक से कारोबार करने लगे है.