11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौलेश्वरी महोत्सव की रूपरेखा तैयार

हंटरगंज :कौलेश्वरी महोत्सव को लेकर विधायक जयप्रकाश सिंह भोगता व उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने सोमवार को कौलेश्वरी प्रबंधन समिति के साथ बैठक की. कौलेश्वरी महोत्सव स्थल स्थित जीरामणि नर्सिंग स्कूल में हुई उक्त बैठक में महोत्सव के रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया. महोत्सव का उद्घाटन पर्यटन मंत्री अमर बाउरी करेंगे. महोत्सव में लाइव […]

हंटरगंज :कौलेश्वरी महोत्सव को लेकर विधायक जयप्रकाश सिंह भोगता व उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने सोमवार को कौलेश्वरी प्रबंधन समिति के साथ बैठक की.
कौलेश्वरी महोत्सव स्थल स्थित जीरामणि नर्सिंग स्कूल में हुई उक्त बैठक में महोत्सव के रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया. महोत्सव का उद्घाटन पर्यटन मंत्री अमर बाउरी करेंगे. महोत्सव में लाइव स्टेज दर्शक दीर्घा का प्रारूप भी तैयार किया जायेगा. महोत्सव में आनेवाले कलाकारों के नामों की घोषणा भी की गयी. महोत्सव के पहले दिन 22 मार्च को प्रकाश दाधीच, प्रमोद प्रेमी यादव व महोत्सव के दूसरे दिन 23 मार्च को दुबे ब्रदर्स एंड ग्रुप व अमिल मलिक आसिफ मलिक ग्रुप मथुरा द्वारा प्रस्तुति किया जायेगा. वहीं अन्य नामचीन कलाकारों के नामों की घोषणा अभी नहीं हो पायी है. कई बड़े कलाकारों से संपर्क किया जा रहा है. बैठक के बाद डीसी व विधायक महोत्सव स्थल का जायजा लिया. पदाधिकारी व कौलेश्वरी प्रबंधन समिति के सदस्यों को कई दिशा-निर्देश दिये.
इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों को स्थल पर महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गयी. इसके अलावा अन्य कई बिंदुओं पर भी चर्चा किया गया. वहीं रामनवमी मेले में पेयजल, सड़क, बिजली व फर्स्टएड की टीम की व्यवस्था अविलंब करने का निर्देश दिया गया.
हंटरगंज से कौलेश्वरी जानेवाले सभी डायवर्सन को सही ढंग से करने का भी निर्देश ठेकेदार को दिया गया. श्रद्धालुओं को धूल से बचने के लिए सड़क पर पानी का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में एसडीओ राजीव कुमार, एसडीपीओ ज्ञानरंजन, सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह, सीओ रामसुमन प्रसाद, बीडीओ केके अग्रवाल, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वेद प्रकाश, रेंजर सूर्य भूषण कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, थाना प्रभारी माइकल मरांडी, शिव गोप, सांसद प्रतिनिधि छोटन ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि नागेश्वर ठाकुर, जनसंपर्क सूचना विभाग के सभी कर्मी व पदाधिकारी, कौलेश्वरी प्रबंधन विकास समिति के सभी सदस्य सहित काफी संख्या में लोगउपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel