Advertisement
जंगल में मिला शव, डंडे में बांध कर लाया गया
कुंदा : कुटिल गांव के मेडरा जंगल से बुधवार को पुलिस ने लावालौंग प्रखंड के टिकदा निवासी रामू गंझू(30) का शव बरामद किया. जंगल में शव होने की सूचना चरवाहों ने पुलिस को दी थी. एसआइ विजय बहादुर व एएसआइ हरिनाथ उरांव ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेजा. घटनास्थल से […]
कुंदा : कुटिल गांव के मेडरा जंगल से बुधवार को पुलिस ने लावालौंग प्रखंड के टिकदा निवासी रामू गंझू(30) का शव बरामद किया. जंगल में शव होने की सूचना चरवाहों ने पुलिस को दी थी. एसआइ विजय बहादुर व एएसआइ हरिनाथ उरांव ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेजा. घटनास्थल से शव को मृतक के रिश्तेदारों व चौकीदारों को डंडे में बांध कर एक किलोमीटर दूर सड़क तक लाना पड़ा. इस दौरान उन्हें नदी भी पार करनी पड़ी. थाना से 15 किलोमीटर दूर स्थित मेडरा जंगल उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पैदल ही घटनास्थल तक गयी थी.
पुलिस ने बताया कि रामू की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. उसकी शादी चार वर्ष पूर्व कुंदा के गोरे गांव निवासी फोटो देवी से हुई थी. उसके दो बच्चे हैं. पत्नी मायके में ही रहती है. रामू उससे मिलने ससुराल आता-जाता था. 15 जनवरी को उसने अत्यधिकशराब पी रखी थी. शाम चार बजे वह ससुराल से अपने घर जाने के लिए निकला था. नशे की हालत में रास्ता भटक गया. ठंड लगने की वजह से उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement