11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समय पर कार्य निष्पादन का निर्देश

चतरा : समाहरणालय में गुरुवार को डीसी संदीप सिंह ने बैठक कर विभिन्न विभाग के कार्यों की समीक्षा की. डीसी ने टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन, एनटीपीसी, मगध, आम्रपाली, सीसीएल, उषा मार्टिन कोल माइंस, डीवीसी, बाइपास रोड, डूमरी कोल माइंस, औद्योगिक प्रशिक्षण व भू-अर्जन से संबंधित मामले की समीक्षा की. उन्होंने पदाधिकारियों को समय पर कार्य का […]

चतरा : समाहरणालय में गुरुवार को डीसी संदीप सिंह ने बैठक कर विभिन्न विभाग के कार्यों की समीक्षा की. डीसी ने टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन, एनटीपीसी, मगध, आम्रपाली, सीसीएल, उषा मार्टिन कोल माइंस, डीवीसी, बाइपास रोड, डूमरी कोल माइंस, औद्योगिक प्रशिक्षण व भू-अर्जन से संबंधित मामले की समीक्षा की. उन्होंने पदाधिकारियों को समय पर कार्य का निष्पादन करने का निर्देश दिया. एनटीपीसी अधिग्रहण क्षेत्र में वैसे मकान जो पूर्व से बने हुए हैं, उसे जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश टंडवा सीओ को दिया. उन्होंने रेलवे के लिए पोकला, घागरा व शिवपुर गांव में नियमानुसार मुआवजा का भुगतान करने का निर्देश भू-अर्जन पदाधिकारी को दिया.
बैठक में जिले के एसडीओ मुमताज अली अहमद, सीओ, एनटीपीसी, सीसीएल व रेलवे के सहायक अभियंता उपस्थित थे.पल्स पोलियों कार्यक्रम को सफल बनायें : डीसी ने स्वास्थ्य विभाग के साथ दूसरी बैठक की. बैठक में 28 जनवरी से शुरू होने वाले पल्स पोलियों कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया. कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रखंड स्तर पर टास्कफोर्स की बैठक करने की बात कही. साथ ही पल्स पोलियों को लेकर सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने 28 दिसंबर से एक सप्ताह तक विशेष अभियान चलाकर छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण करने को कहा. उन्होंने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं को पूर्ण हुए भवनों को हैंडओवर स्वास्थ्य विभाग को करने की बात कही. वैसे स्वास्थ्य केंद्र जहां शौचालय, पानी की सुविधा व बिजली नहीं हैं. उसका प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ0 एसपी सिंह, डब्ल्यूएचओ के डॉ दीपक कुमार, डीपीएम तरुण कुमार सिन्हा के अलावे सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel