11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल्द उग्रवाद से मुक्त होगा जिला : कमांडेंट

चतरा: नक्सलियों के खिलाफ अक्तूबर माह में 85 व नवंबर में 60 ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान कई सफलता मिली. नवंबर में यूएसए का बना एके 56 समेत कई हथियार बरामद किया गया. जिले को बहुत जल्द उग्रवाद से मुक्त किया जायेगा. उक्त बातें बुधवार को सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट जेवी तुसिंग ने पत्रकारों […]

चतरा: नक्सलियों के खिलाफ अक्तूबर माह में 85 व नवंबर में 60 ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान कई सफलता मिली. नवंबर में यूएसए का बना एके 56 समेत कई हथियार बरामद किया गया. जिले को बहुत जल्द उग्रवाद से मुक्त किया जायेगा. उक्त बातें बुधवार को सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट जेवी तुसिंग ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कही.

उन्होंने कहा कि जिले में माओवादी के 10, टीएसपीसी के छह व पीएलएफआइ का एक उग्रवादी हमारे टारगेट पर हैं. कुंदा में 19 नवंबर को बैरियोचक से मिला अमेरिकन एम-4 कोल्ट राइफल का प्रयोग अमेरिका की पुलिस करती है. आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के लिए अमेरिका पुलिस ने इसी हथियार का प्रयोग किया था. यह राइफल एक मिनट में 600 फायर करने की क्षमता रखती है. इस तरह के हथियार का नक्सलियों के पास होना चिंता की बात है. इस हथियार का कीमत 1800 यूएस डॉलर है. इस वर्ष अभियान के दौरान अभी तक 32 हथियार बरामद किये जा चुके हैं. अभियान कुंदा, प्रतापपुर, लावालौंग, हंटरगंज, कान्हाचट्टी, सदर थाना क्षेत्र में चलाया जा रहा है. इस अवसर पर सहायक कमांडेंट अमित कोले समेत कई उपस्थित थे.

45 लाख नकद बरामद
कमांडेंट ने कहा कि अभियान के दौरान नक्सलियों के 45 लाख रुपये जब्त किये गये. लावालौंग के टिकुलिया से 36 लाख व कुंदा से नौ लाख रुपये की बरामदगी हुई. उन्होंने कहा कि हथियार व पैसा जब्त होने से कोई भी संगठन कमजोर हो जाता है. जिले में नक्सली संगठन पूरी तरह से कमजोर हो चुके हैं.
ये नक्सली हैं टारगेट में
कमांडेंट ने कहा कि नक्सली संदीप, इंदल, अरविंद, प्रदुमन, ब्रजेश व कोहराम हमारे टारगेट में हैं. उक्त उग्रवादियों को पकड़ कर नक्सल मुक्त जिला बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel