कुंदा : चतरा जिला के कुंदा प्रखंड में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत बीपीएल परिवार को निःशुल्क बिजली कनेक्शन दिया जाना है. लेकिन, इस योजना में भी लूट मची हुई है. प्रखंड के नावाडीह, माझिपारा, काशीलोंग,आसेदेरी, सिकिदाग, मदारपुर, बनाशाम समेत अन्य गांवों केहर लाभुक से 200 रुपये वसूले जा रहे हैं.
पैसे देने से इन्कार करने पर बिजली के मीटर का बोर्ड नहीं लगाया जा रहा है. बीपीएल के लाभुकोंने इसका विरोध शुरू कर दिया है. लोगों ने कहा है कि इसकी शिकायत उपायुक्त से करेंगे.
युगेश साव, घूरन गंझु, सुखलाल गंझु, दिलेश्वर गंझु, संतोष भोक्ता समेत कई लोगों ने बताया की मीटर व बोर्ड लगाने के लिए दो-दो सौ रुपये लिये जा रहे हैं. इसके अलावा काम में लगे मजदूर अलग से 50 रुपये ले रहे हैं.

इस संबंध में बोधाडीह पंचायत की मुखिया बबीता देवी ने कहा की डीवीसी के सुपरवाईजर द्वारा पैसा लेने की शिकायत ग्रामीणों ने की है. इस संबंध में डीवीसी के पदाधिकारी से बात करेंगे.
उधर, डीवीसी के कार्यपालक अभियंता प्रदीप गारी ने कहा की उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आयी है. किसी लाभुक से पैसा लेने की बात गलत है. यदि उनके पास कोई शिकायत करता है, तो मामले की जांच कर दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवारों के घरों में निःशुल्क मीटर लगाया जा रहा है.
दूसरी तरफ, पूर्वजिलापरिषद सदस्य पृथ्वी गंझु ने कहा की मीटर लगाने के नाम पर वसूली की शिकायत मिली है.वहउपायुक्तसे मिलकरइस संबंध में बात करेंगे. वह उपायुक्त से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग करेंगे.