चतरा. सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर रांची रिम्स पहुंच कर दुष्कर्म से पीड़ित बच्ची से भेंट की. उन्होंने सांसद की ओर से पीड़िता के इलाज के लिए उसके पिता मंसूर अंसारी को आर्थिक मदद की. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए उसमें शामिल लोगों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की. कहा कि सांसद के प्रयास से सरकार की ओर से पीड़ित बच्ची के पिता को एक लाख रुपये आर्थिक सहयोग किया.
श्री ठाकुर ने कहा कि सांसद ने घटना को समाज के लिए कलंक बताया. साथ ही मानवता शर्मसार हुई. समाज के ऐसे दरिंदो को सजा देने की मांग की.
जिला प्रशासन ने दी एक लाख रुपये की सहायता राशि: दुष्कर्म से पीड़ित तीन वर्षीय मासूम को जिला प्रशासन की ओर से एक लाख रुपये दिया गया. पीड़ित बच्ची के माता-पिता के संयुक्त खाता में राशि हस्तांतरित की गयी. गिद्धौर बीडीओ व सदर अस्पताल डॉक्टर की टीम जिला प्रशासन के निर्देश पर रांची रिम्स पहुंचे. यह जानकारी डीडीसी जिशान कमर ने दी. डीडीसी ने कहा कि मासूम बच्ची की वस्तुस्थिति से अवगत होने के उद्देश्य से उक्त पदाधिकारियों की टीम रांची भेजी गयी है. जरूरत पड़ने पर बेहतर इलाज के लिए जिला प्रशासन और राशि उपलब्ध करायेगी.