चतरा : सिमरिया थाना क्षेत्र के बिरहु से अगवा किये गये चारों लोगों को शनिवार देर रात छोड़ दिया गया. मुक्त होने के बाद उक्त सभी लोग हजारीबाग (शादी समारोह में) पहुंच़े घर वालों ने मुक्त होने की खबर पाकर राहत की सांस ली़ ज्ञात हो कि शनिवार की दोपहर लगभग तीन बजे उक्त लोगों का अपहरण किया गया था.
मुक्त होनेवाले शंकर साव ने बताया कि जेपीसी के उग्रवादियों ने मेरे अलावा दिलीप साव, पवन साव व जगदीश साव को अगवा कर लिया था. उग्रवादियों के पास एके-47 जैसे हथियार भी थ़े शंकर ने बताया कि हमलोगों के साथ मारपीट भी की गयी. पैसे भी छीन लिय़े रात 11 बजे सभी को छोड़ा गया. वहीं जेपीसी सुप्रीमो गुड्ड ने कहा कि बदनाम करने के लिए जेपीसी का नाम लिया जा रहा है.