चतरा : सदर प्रखंड के कसियाडीह मंगरदाहा गांव में शुक्रवार की शाम ओझा-गुणी को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई़ मारपीट में घायल भिखारी दांगी (60) की मौत शनिवार सुबह हो गयी़ वहीं उनकी पत्नी कुंती देवी, पुत्र योगेंद्र दांगी व पुत्री नीलम कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गय़े.
घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया़ इस संबंध में परिजनों ने प्रयाग दांगी, संतोष, रवींद्र, दिनेश, कुंती देवी, लीलावती देवी, ललिता व पूनम देवी के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज कराया़ मृतक के पुत्र योगेंद्र ने बताया कि डायन-भूत को लेकर उक्त लोगों द्वारा हमेशा परेशान किया जाता था़ शुक्रवार को अचानक उक्त लोगों ने हमला बोल दिया़ धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया.