23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : देसी पिस्टल व 7 कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

मुफस्सिल थाना के टोंटो गांव के पास छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध देसी पिस्टल के साथ युवक को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

चाईबासा.

मुफस्सिल थाना के टोंटो गांव के पास छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध देसी पिस्टल के साथ युवक को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार युवक रमेश दास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुटुसाई-तुरीटोला का रहनेवाला है. एसडीपीओ बहामन टूटी ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि 9 नवंबर की शाम में पुलिस अधीक्षक अमित रेणु को सूचना मिली कि सरायकेला की ओर से एक युवक हथियार लेकर चाईबासा आ रहा है. वह किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है.

पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा

मुफस्सिल थाना से छापामारी दल का गठन कर टोंटो पुलिया के पास सरायकेला की ओर से आ रहे वाहनों की जांच शुरू की गयी. जांच के दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को रोकने का इशारा किया. पुलिस को देखकर युवक बाइक मोड़कर भागने का प्रयास किया. तभी पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके कमर से एक देसी लोडेड पिस्टल और 7.65 एमएम का सात जिंदा कारतूस और दो मैगजीन बरामद किया गया. युवक से बरामद पिस्टल के संबंध में दस्तावेज की मांग करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद पुलिस ने पिस्टल को विधिवत जब्ती सूची बनाकर जब्त कर लिया. आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. थानेदार विनोद कुमार ने 10 नवंबर को थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया. इधर, गिरफ्तार आरोपी रमेश दास ने बताया कि वह जमीन की खरीद-बिक्री का काम करता है. इस कारण अपनी सुरक्षा के लिए 30 हजार रुपये में देसी पिस्टल खरीदा था. छापेमारी दल में विनोद कुमार, अरविंद कुशवाहा, निमाई टुडू शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel