14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : लारसन क्लब को पराजित कर यंग झारखंड चैंपियन

32वीं एसआर रुंगटा ए-डिवीजन लीग का समापन, आशीष तनवर को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार

चाईबासा.

पश्चिमी सिंहभूम क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित 32वीं एसआर रुंगटा ए-डिवीजन क्रिकेट मैच शनिवार को संपन्न हुआ. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट मैदान पर खेले गये फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लारसन क्लब चाईबासा ने निर्धारित 35 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 282 रनों का स्कोर खड़ा किया. कप्तान जन्मेजय सिंह यादव ने 100 रन बनाये. देवांश शुक्ला ने 80 रन बनाये. दोनों ने पहले विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी. अन्य बल्लेबाजों में हिमांशु पांडेय ने 34, रिशी कुमार ने 24, तौसिफ अहमद ने 17 व अक्षत पटेल ने नाबाद 10 रनों का योगदान दिया. यंग झारखंड की ओर से सत्यम यादव ने 28 रन देकर दो व कप्तान सन्नी मिश्रा ने 55 रन देकर दो विकेट हासिल किये.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग झारखंड ने 34.3 ओवर में आठ विकेट खोकर मैच जीत लिया. आशीष तनवर ने नाबाद 141 रन बनाये. कप्तान सन्नी मिश्रा ने 44, राजीव रंजन ने 27, सूरज कुमार ने 23 व अमोस एक्का ने 22 रन बनाये. लारसन क्लब के विनय यादव ने 42 रन देकर तीन, सचिन भाटी ने 88 रन देकर तीन विकेट व कप्तान जन्मेजय सिंह यादव ने एक विकेट लिये. मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा व विशिष्ठ अतिथि सहायक समाहर्ता सिद्धांत कुमार ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ पुरस्कार दिया. मैन ऑफ द मैच व प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी यंग झारखंड क्रिकेट क्लब के आशीष तनवर को मिला. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी के परमजीत सिंह रहे. समारोह में झारखंड सीनियर टीम द्वारा ईशान किशन की कप्तानी में हाल ही में जीती गयी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा, उपाध्यक्ष बनवारी लाल नेवटिया, कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार, संयुक्त सचिव ओम प्रकाश गुप्ता, जेएससीए के कार्यकारिणी समिति के सदस्य रत्नेश सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel